IndiaSports

कल 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले चौथे भारतीय बनेंगे कोहली: इतने मैचों के बाद विराट के आगे सचिन

Kohli will become the fourth Indian to play 500th international match tomorrow

भारत और वेस्टइंडीज के बीच कल से शुरू होने वाला दूसरा टेस्ट मैच भारतीय स्टार विराट कोहली का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच होगा. विराट इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारत के चौथे और दुनिया के 10वें खिलाड़ी बन जाएंगे। विराट से पहले 6 बल्लेबाजों और 3 ऑलराउंडर्स ने 500 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

खास बात यह है कि ठीक 500 मैच खेलकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सितारों की लिस्ट में विराट का नंबर-1 बनना तय है। विराट ने अब तक 499 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. जिसमें 110 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी-20 शामिल हैं. इन सभी मैचों को मिलाकर विराट ने 53.48 की औसत से 25461 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 75 शतक और 131 अर्द्धशतक लगाए हैं.

इस स्टोरी में हम जानेंगे कि 500 ​​मैचों के बाद सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग समेत इस मुकाम तक पहुंचने वाले 9 दिग्गजों ने कितने रन बनाए। इसके साथ ही हम यह भी देखेंगे कि कोहली अपने 500वें मैच में कौन से रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। विराट कोहली 500 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. उन्होंने 499 मैचों में सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने, सनथ जयसूर्या और जैक्स कैलिस जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है।

कोहली ने अब तक 25,461 रन बनाए हैं. उन्होंने 53.48 की औसत से इतने रन बनाए, जो किसी भी दिग्गज से ज्यादा है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी 500 मैचों में 25035 रन बनाए हैं। कोहली अब तक 75 शतक लगा चुके हैं. सचिन तेंदुलकर ने भी 500 मैचों में इतने ही शतक लगाए हैं. यानी वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाते ही विराट सचिन को पीछे छोड़ देंगे.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 500 क्लब में टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 47.95 की औसत से 25035 रन बनाए हैं। पोंटिंग ने तब 68 शतक लगाए थे। वह 500 मैचों में 25 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर 500 क्लब में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 500 मैचों में 75 शतक लगाए हैं. सचिन के नाम 24874 रन हैं और उनका औसत 48.48 है.

Back to top button